आज हम जानेंगे की 2023 में कौन सा शेयर खरीदना चाहिए और साथ ही साथ ये भी जनेगे कि सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर कौन से है देखिये शेयर खरिदने से पहले कुछ ऐसी स्टैण्डर्ड प्रक्रिया होती है जिन्हें जानना बहुत ही आवश्यक है
अगर आपको ये जानना है की निवेश करने से पहले किन चीजो का ख्याल रखना चाहिए तो आप इसके पहले वाला ब्लॉग पोस्ट देख सकते है उसमे सब कुछ दिया गया है और साथ ही साथ मैंने एक और पोस्ट लिखा है की Share Market Books In Hindi pdf Free 2023
इसमें मैंने ये बताया है की शेयर मार्किट को समझने के लिए कौन सा बुक पढना चाहिए और आप फ्री में पीडीऍफ़ फॉर्म में पढ़ सकते है ज्यादा जानकारी के लिए आप मेरा पिछला ब्लॉग पोस्ट देख सकते है
आज के समय में लाखो लोग ये सर्च कर रहे है तो अब आप का इंतजार ख़त्म हो गया चलिए हम बताते है की 2023 Me Kaun Sa Share Kharidne Chahiye वो भी संछिप्त में
2023 Me Kaun Sa Share Kharidne Chahiye
2023 में बहुत सी ऐसी कंपनी है जिनके शेयर आप ले सकते है आज के इस पोस्ट में हम आपको उन सारे कंपनियों के शेयर के बारे में बताएँगे जिनके शेयर अभी बहुत ही सस्ते है और आगे चल के इनके शेयर की प्राइस बढने वाली है ये कंपनिया कुछ ऐसी है
जो हर साल एक पॉजिटिव सिग्नल देती है अपनी कंपनी के डेवलपमेंट व उसके प्रॉफिट से इन कंपनियों के जो प्रोडक्ट है कही न कही आप इसे जानते है और इन सारी कंपनियों के प्रोडक्ट मार्किट में बहुत ही पोपुलर है
इन कंपनियों के बारे में संछिप्त में निचे दिए गए है आप एक एक कंपनियों के बारे में ध्यान से पढ़े और खुद से फैसला ले की आपको किन कंपनियों में निवेश करना है हलाकि इस लिस्ट में दिए गए सभी कंपनिया तेजी से विकाश कर रही और इन कंपनियों को बहुत सारे पोपुलर इन्वेस्टर द्वारा भी सुझाव दिया गया है
ये भी पढ़े Share Market Books In Hindi pdf Free 2021
Marico
मारिको एक भारतीय मल्टीनेशनल कंज्यूमर गुड्स कंपनी है जो विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट प्रदान करता है मारिको के प्रोडक्ट हम हेल्थ ,ब्यूटी इत्यादि के लिए प्रयोग में लाते है इसकी कंपनियों के प्रोडक्ट हर घरो में बहुत ही प्रचलित है
जैसे पैराशूट कोकोनट आयल , निहार नेचुरल कोकोनट आयल , निहार शांति आमला जैसे प्रोडक्ट मार्किट में बहुत ही पोपुलर है इन सब प्रोडक्ट का जो उपभोग है हमारे जिंदगी में बढ़ते जा रहे है और इसी से आप ये अनुमान लगा सकते है की
मारिको में इन्वेस्ट करना कितना फायेदेमंद हो सकता है मारिको शेयर प्राइस टुडे (marico share price today) 560.50 INR है ये प्राइस आप तीन पहले देखे इसका प्राइस 492 INR था लेकिन कुछ ही महीने के अंदर इसके शेयर की प्राइस बढ के 560 INR हो गयी
ICICI Bank
ICICI Bank एक फाइनेंसियल सर्विसेज कंपनी है बैंकिंग सेक्टर में ICICI Bank में निवेश करना बहुत ही लाभदायक हो सकता है क्युकी बैंकिंग सेक्टर में आईसीआईसीआई बैंक तेजी से ग्रो कर रहा है
अपने अक्सर सुना होगा की अमीरों के बिज़नेस अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक में होते है बहुत सारे आमिर या बिज़नेस मैन है जिनका अकाउंट इसी बैंक में है और इसका ग्रोथ दिन प्रतिदिन होते जा रहा है
अब बात करे इसके शेयर की तो इस समय इसकी शेयर की प्राइस 704.05 INR है और अगर इस शेयर की प्राइस पहले देखे तो 700 से कम थी लेकिन दो महीने में इसके शेयर में बढ़ोतरी हुई है
कई ऐसे youtuber है जो इस बैंक के शेयर खरीदने की सलाह देते है और वे खुद भी इसके शेयर खरीद के होल्ड कर के रखे हुए है बैंकिंग सेक्टर में आईसीआईसीआई एक ऐसी फाइनेंसियल कंपनी है जो आगे चल के हमें अच्छा रिटर्न दे सकती है
Tata Power
टाटा पॉवर एक इंडियन इलेक्ट्रिक कंपनी है जो टाटा ग्रुप का एक हिस्सा है और इसका काम बिजली उत्पादन करना और लोगो तक बिजली को पहुचाना है इस कंपनी के नाम से ही लोगो को भरोसा हो जाता है जिस कंपनी में टाटा का नाम जुड़ा हो उसे तो लोग आख बंद कर के बरोसा करते है
आने वाला फ्यूचर इलेक्ट्रिक का हो होने वाला है बात करे 2 व्हीलर या 4 व्हीलर की तो अगले 10 सालो में ये मार्किट को कैप्चर कर लेंगी क्युकी पेट्रोल और डीजल धीरे धीरे ख़त्म होते जा रहे है तो अगर आप इस समय इलेक्ट्रिक कंपनी में इन्वेस्ट करते है तो आपने वाले समय में आप अच्छा रिटर्न पा सकते है
टाटा पॉवर शेयर प्राइस टुडे 177.50 INR है इसकी शेयर की प्राइस अभी बहुत की कम है लेकिन आने वाले समय में इसकी प्राइस बढ़ने वाली है बहुत सारे एक्टिव इन्वेस्टर जो Youtube पर है उन्होंने recommend किया है और आज वो अच्छा रिटर्न पा रहे है
लेकिन आप को एक सलाह जरुर दूंगा की जब भी आप शेयर खरीदने जाते है आपको सबसे पहले रिसर्च जरुर करना है भले हो कोई क्यों न कहे की ये शेयर अच्छा है वो अच्छा है पहले पूरी रिसर्च करे तब आप डिसिशन ले
Reliance Industries Limited
रिलायंस इंडस्ट्री लिमिटेड को कौन नही जानता यह कंपनी इंडियन के जाने माने बिजनेसमैन दिरुभाई अम्बानी ने सुरु की थी आज के समय में उनके बेटे इस कंपनी को संभाल रहे है
इस कंपनी पर तो पुरे देश को भरोसा है क्युकी यह कंपनी दिन प्रतिदिन प्रगति कर रही है हाल ही में लांच हुआ जिओ देश दुनिया में सोर मचा दिया है आज जिओ से कई लोगो की जिंदगी बन गई है
अगर बात करे जिओ की शेयर प्राइस टुडे ( jio share price today ) की तो 2670.85 INR जो की बहुत ही महंगा है लेकिन कंपनी है बहुत मजबूत मुझे इसके बारे में बताने की जरुरत नही है आप सब इस कंपनी के बारे में जानते है
यदि आप बिगिनर है तो आप वो इतने महंगे शेयर लेते की जरुरत नही है लेकिन यदि आप इसमें पैसे लगाने के योग्य है तो आप अपने पैसे को इसमें इन्वेस्ट कर सकते है
Hindustan Unilever
हिंदुस्तान यूनिलीवर एक consumer goods company जो पेय पदार्थ ,खाद्य पदार्थ इत्जैयादि से चीजो का उत्पादन करता है इसकी शुरुआत 1933 में हुई थी यह कंपनी भरोसेमंद है और यह कंपनी तेजी से विकाश कर रही है
और बात करे हिंदुस्यूतान यूनीलीवर लिमिटेड शेयर प्राइस टुडे ( Hindustan Unilever limited share price today ) की तो इसकी शेयर प्राइस 2,645.95 INR है
जो बहुत ही महंगा है अगर आप लेना चाहे तो ले सकते है यह कंपनी बहुत ही पुरानी है और इसमें बहुत से लोगो ने इन्वेस्ट कर के रखा है लेकिन मै फिर से कहूँगा की जब भी कभी शेयर खरीदना हो तो सबसे पहले आप इसकी पूरी एनालिसिस जरुर कर ले
State Bank of India ( SBI )
बैंकिंग सेक्टर में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया एक भरोसेमंद फाइनेंसियल कंपनी है यह देश का सबसे बड़ा बैंक है इस बैंक में 44 करोड़ के लगभग लोगो के अकाउंट इस बैंक में खुले हुए है इसके ब्रांचेज पुरे देश में फैले हुए है
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया शेयर प्राइस टुडे ( SBI share price today ) 460.05 INR है जो बहुत ही सस्ता है आप इसके शेयर लेके लम्बे समय तक होल्ड कर के रख सकते है ये आगे चल के अच्छा रिटर्न देगा
जो लोग अभी शेयर मार्किट में नए आये है वे अपनी सुरुआत स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के शेयर से कर सकते है यह एकदम सेफ है लेकिन आप इसके बारे में सब कुछ जान ले और पूरी एनालिसिस कर ले उसके बाद ही इसमें इन्वेस्ट करे
जैसे कुछ साल पहले इसके शेयर के प्राइस कितने थे रिटर्न कितना दिया इस कंपनी की प्रोगेस की ग्राफ कैसी है ऊपर जा रही है निचे जा रही है और भी बहुत सारी चीजे होती है जिन्हें आपको जानना चाहिए
यदि आपको ये जानना है ही शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने से पहले कौन सी बातो का ध्यान रखना चाहिए तो यहाँ क्लिक करे Share Market me paise kaise invest kare in hindi
सबसे सस्ते शेयर कौन से हैं 2023?
यदि आप ये खोज रहे है की 2023 में कौन सा शेयर खरीदना चाहिए तो मै सबसे सस्ते और बेस्ट कंपनी की शेयर निचे प्रोवाइड करा देता हु आप इनमे से कोई भी कंपनी के शेयर खरीद सकते है लेकिन आप खरीदने से पहले मार्किट की एनालिसिस जरुर करे अच्छे से करे
- Marico
- ICICI Bank
- Tata Power
- Tata Motors
- Godrej Industries Ltd
- Parle Industries
- NTPC Limited
- ITC Limited
- Indian Oil Corporatio
शेयर कब खरीदना चाहिए?
शेयर खरीदने का एक फार्मूला है जो बड़े से बड़े इन्वेस्टर फॉलो करते है आप शेयर उस समय ख़रीदे जब सारे लोग शेयर बेच रहे हो और जब मार्किट गीरे तो आप उस समय इन्वेस्ट कर सकते है वो अच्छा टाइम होता है
शेयर खरीदने से पहले आपको उस कंपनी के बारे अच्छे से जान लेना चाहिए और उसके ग्रोथ रेसियो को भी देख ले और साथ ही साथ ये भी देख ले की ये शेयर रिटर्न कितना दे रहा है
स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?
स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले आपको ऐसी बहुत सी सावधानिया है जो आपको रखनी चाहिए जैसे जब भी आप शेयर मार्किट में निवेश करने जा रहे है तो सबसे पहले उस कंपनी के बारे में समझना चाहिए अब इसका मतलब क्या है
इसका मतलब ये है की जब भी आप निवेश करने जा रहे हो तो आप उस कंपनी को समझे की ये कंपनी करती क्या है जैसे Zomato का उदाहरण लेते Zomato कंपनी को लोग समझते है की ये company पिज़्ज़ा यर बर्गर बेचती है
लेकिन ऐसा बिलकुल नही है ये कंपनी डिलीवरी करती है ऐसे ही आपको और भी चीजों का ध्यान रखना चाहिए जैसे कंपनी की ग्रोथ रेट क्या है पिछले कुछ सालो से ये प्रोग्रेस कितना किया है
आने वाले समय में क्या यह कंपनी ग्रो करेगी या नही , कंपनी का प्रॉफिट कितना है , इसका डेब्ट कितना है जब कंपनी घाटे में जाये तो उस समय के लिए पैसे कितने है इत्यादि आदि की जानकारी होना अति आवश्यक है इससे जुडी और भी जानकारी चाहिए तो आप निचे दिए गए लिंक को क्लिक कर के पढ़ सकते है
ये भी पढ़े Share Market Books In Hindi pdf Free 2021
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर
सबसे ज्यादा रिटर्न देने वाले शेयर के बारे में कोई नही बता सकता हा आप ये देख सकते है की पिछले कुछ सालो में कितने प्रतिशत का रिटर्न दिया है इससे आप ये पता कर सकते है की फ्यूचर में ये हमें कितना रिटर्न दे सकता है
लेकिन पिछले सालो को देख कर ही ये नही कहा जा सकता की ये शेयर हमें अच्छा रिटर्न अच्छे रिटर्न पाने के लिए आपको और भी चीजो का ध्यान रखना चाहिए जो मैंने पहले ही बता दिया है
Up Police Constable Notification 2021 in Hindi। यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती
यूपी पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है? Up police constable salary 2021
Trendingkhabardaily.com Home Click |