Ayushman Bharat Yojana In Hindi : प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई ये योजना है इसकी सुरुआत झारखण्ड के रांची में 23 दिसम्बर 2018 को हुआ था यह योजना अभी तक का सबसे बड़ा स्वास्थ्य आश्वासन योजना माना जा रहा है इस योजना का मुख्य उद्देश्य प्रति परिवार 5 लाख रुपये प्रति वर्ष फ्री इलाज मुहैया कराना है 10.7 करोड़ से अधिक गरीब और बेसहारा लोगो को माध्यमिक और तृतीय स्वास्थ्य सेवाओ को मुहैया कराना यहाँ दी गई संख्या सामाजिक आर्थिक जाती जनगणना 2011 (एसइसीसी 2011 ) के मापदंड पर आधारित है
Table of Contents
Ayushman Bharat Yojana In Hindi
आपकी जानकारी के लिए मै बता दू की इस योजना का लाभ पुरे परिवार को मिलेगा इसका अर्थ ये हुआ की परिवार में अगर और भी सदस्य है तो 5 लाख रुपये का प्रयोग परिवार के और भी सदस्य कर सकते है इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको एक इ कार्ड दिया जायेगा जिसके जरिये आप चयनित अस्पताल में अपना इलाज मुफ्त में करा सकते है
सरकार द्वारा आपको निजी या सार्वजनिक अस्पताल की लिस्ट दी जाएगी उस अस्पताल में जो अस्पताल आपके नजदीक रहेगा उस अस्पताल में आप अपने इ कार्ड ( Ayushman Bharat Yojana ) के द्वारा अपना इलग करवा सकते है
एक डाटा के हिसाब से सन 2019 में 18059 अस्पताल लोगो के लिए उपलब्द कराये गए थे जिसमे 44 लाख से अधिक लोगो को लाभ मिला था और लगभग 10 करोड़ से अधिक इ कार्ड जरी किये गए थे
इस योजना का लाभ आप पहले ही दिन से ले सकते है यदि आपको पहले से कोई बीमारी हो तो इस योजना में वह बीमारी पहले दिन से सामिल किया जायेगा और इस योजना के जो भी लाभ होंगे आपको पहले ही दिन से उपलब्द कराये जायेंगे
इस योजना के अंतर्गत भर्ती होंगे के 3 दिन पहले और 15 दिन बाद तक का इलाज आपको मुफ्त प्रदान किया जायेगा और इस योजना में किसी भी प्रकार की कोई आयु सीमा नही रखी गई है किसी भी उम्र के या स्त्री हो या पुरूष सबको समिल किया गया है
ओ टी , आई सी यू , दवाईया जैसे 1393 प्रकिया और पैचिक इसमें सामिल किये गए है जिसका इलाज आपको फ्री उपलब्द कराया जायेगा
Ayushman Bharat Yojana से मिलने वाले लाभ
- दवाईया और चिकित्सा उपभोग की सुविधा उपलब्द
- अस्पताल में रहने का खर्चा
- अस्पताल में खाने का पूरा खर्चा
- अस्पताल में भर्ती होने में बाद आपकी 15 दिन तक देखभाल की जाएगी
- आपके उपचार के समय होने वाले सभी परेसानियो की देखभाल
- चिकित्सक परीक्षा और उपचार जैसी सुविधा
Ayushman Bharat Yojana के लिए आवेदन कैसे करे
इस योजना ( Ayushman Bharat Yojana ) के आवेदन के लिए कोई आपको कही भी रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नही है बल्कि इसका लाभ लेने वाले लोगो की पहचान की गई थी आपको केवल ये करना है की आपको उसके ऑफिसियल वेबसाइट पर जा कर चेक करना है की आपका नाम इस लिस्ट में है की नही अपने नाम को चेक करने के लिए आपको निचे दिए गए सभी इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा
- आपको सबसे पहले इसके ऑफिसियल वेबसाइट(CLICK HERE) पर जाना होगा
- उसके बाद क्या में योग्य हु पर क्लिक करे
- उसके बाद लॉग इन पर क्लिक कर
- मोबाइल नंबर डाले और कैप्चा फिल कर के generate OTP पर क्लिक करे
- अब OTP फिल कर के Varify पर क्लिक करे
- इसके बाद आपको अपना राज्य चुनना है और उसके बाद नाम या एचएचडी नंबर या मोबाइल नंबर से खोज सकते है
- यदि आपका नाम मिल जाता है तो आप इस योजना के लिए योग्य है
ये भी पढ़े : 2021 में कौन सा शेयर खरीदना चाहिए
Ayushman Bharat Yojana का लाभ किसको नही मिलेगा
- 5 एकड़ या उससे अधिक जमींन वाले इसका लाभ नही ले पाएंगे
- जिनका पक्का मकान हो
- 10 हजार महीने के या उससे अधिक कमाने वाले योग्य नही है
- सरकारी नौकरी करने वाले
- जिनके पास रेफ्रीजिरेटर और लैंडलाइन हो
- 2 पहिया या 4 पहिया वाहन के मालिक
- कृषि करने के लिए यंत्रीकृत कृषि उपकरण का प्रयोग करने वाले
Ayushman Bharat Yojana eligibility ( पात्रता )
गाव वालो के लिए
- सफाई कर्मी का परिवार
- 16 से 59 के उम्र वाले बिना आदमी का परिवार
- भिखारी और लोग चेरिटी पर जीवन यापन करने वाले लोग
- विकलांग और मजदूरी करने वाले लोग योग्य है
- क़ानूनी रूप से रिहा किये गए बंधुआ मजदूर भी योग्य है
- अदीवाशी हो
- दिहाड़ी मजदुर भी इसके पात्र है
- एससी /एसटी हो
NOTE : इंग्लिश में पढने के लिए यहाँ क क्लिक करे CLICK HERE
शहर वालो के लिए
शहरो में रहने वाले लोगो के लिए निचे दिए गए योग्यता होनी चाहिए
- यदि कोई व्यक्ति भीख मांगता हो
- वो व्यक्ति जो सड़क पर काम करते है
- वो लोग जो घरो में काम कर के अपना जीवन यापन करते है
- शहरो में कूड़ा बीनने वाले
- मोची का काम करने वाले
- झारू मारने वाले
- सफाई कर्मी
- रिक्शा चलाने वाला व्यक्ति
- सामान ढोने वाले लोग
- ट्रेलर का काम करने वाले
- ड्राइविंग का काम करने वाले
Ayushman Bharat Yojana की APP डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे CLICK HERE
भर्ती होने की पूरी प्रक्रिया
आयुष्मान मित्र हर एक अस्पताल में होगा जो मरीजो को सारी प्रक्रिया को समझाएगा और आप के इलाज में मदत करेगा और हर अस्पताल में एक हेल्प डेस्क भी होगा जहा आप जा के सभी जानकारिया प्राप्त कर सकते है और इस योजना के तहत आप किसी भी सरकारी या प्राइवेट हॉस्पिटल अपना इलाज करवा सकते है
TRENDINGKHABARDAILY HOME | CLICK HERE |
OFFICIAL WEBSITE | CLICK HERE |