Jersey Movie Review In Hindi : शाहिद कपूर की नयी फिल्म जर्सी (Jersey ) आ रही है आप सभी को पता होगा की शाहिद कपूर का बॉलीवुड इंडस्ट्री में लगभग बीस साल होने वाले है शाहिद कपूर ने बहुत ही फिल्मे की इन दो दसको में कुछ फिल्म में सफलता मिली और कुछ में नही लेकिन इसके बावजूत भी इस इंडस्ट्री में टिके रहना एक बड़ी बात है
लेकिन पिछले कुछ सालो से शाहिद कपूर एक अलग ही अंदाज में हर फिल्म में दिख रहे है इनकी Kabir Singh movie एक कमाल की मूवी थी और बहुत बड़ी हिट भी रही थी
अब इनकी फिल्म जर्सी ( Jersey Movie ) आ रही है इस फिल्म की चर्चा हर जगह हो रही है ये फिल्म एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म बताई जा रही है लेकिन इस फिल्म के मर्केटर बता रहे है की ये एक ऐसी फिल्म है जो एक इन्सान खुद से जूझता है ये एक बाप बेटे के बिच होने वाले दुलार की कहानी है
Jersey Movie गौतम तिन्ननूरी के द्वारा लिकी गई है और इस फिल्म को इन्होने ही निर्देशित भी किया है और आप को बता दे की इनकी यह हिंदी में पहली निर्देशित मूवी है
Table of Contents
Jersey Movie Story in Hindi
इस फिल्म में शाहिद कपूर एक पूर्व क्रिकेटर के रूप में दिखाई देंगे और साथ ही साथ मृणाल ठाकुर और पंकज कपूर भी है इस फिल्म में शाहिद कपूर अपने बेटे के जर्सी के लिए खेल में वापसी करते है
Jersey Movie Review in Hindi
यह मूवी एक ऐसे आदमी की है जो एक बहुत बढ़िया क्रिकेटर रहता है लेकिन उसके बावजूत भी वह अपने अन्दर के हुनर को छोड़ देता है और कहानी में आगे ये होता है की ठीक दस साल बाद अपने बेटे के सपनो को पूरा करने के लिए फिर से बल्ला उठा लेता है
इस कहानी को पूरा देखना है और सही से समझना है तो शाहिद कपूर की मूवी Jersey Movie को जाकर देखना होगा यह कहानी एक ऐसी कहानी है जिसे देखने के बाद आपके आँखों में आशु आ जायेंगे
गौतम तिन्ननूरी अपने पुरे करियर में केवल फिल्मे है उसमे से एक जर्सी भी है आपको बता दे की तेलुगु में इसी कहानी और इसी नाम से यह फिल्म बनाया था लेकिन जो गलतिया उन्होंने उस फिल्म में किया था अब उन्होंने इसे सुधारा है अपने टीम और कलाकारों को भी सुधारा है ताकि इनकी फिल्म एक बेहतर फिल्म बन के उभर सके
और बात करे इस फिल्म के गाने की तो इस फिल्म के गाने आपके दिल को छु जायेंगे क्युकी पहले तो कहानी ही इतनी अच्छी है की आप इसे पूरा देखे बिना रह नही पाएंगे और ऊपर से इनके फिल्म के गानों के मधुर गीत आपका पूरा पैसा वसूल हो जायेगा
Jersey Movie Star Cast
- Shahid Kapoor इस मूवी में अर्जुन तलवार बने है
- Mrunal Thakur इस मूवी में अर्जुन तलवार की पत्नी बनी है जिनका नाम विद्या तलवार है
- Pankaj Kapoor इस मूवी में माधव शर्मा बने है जो अर्जुन के कोच है
- Shishir Sharma इस मूवी में अतुल बने है
- Geetika Mehandru ने जस्लीम शेरगिल के रूप में दिखेंगी
- Ronit Kamra ने अर्जुन के बेटे बने है
- Rituraj Singh
- Rudrashish Majumdar
Jersey Movie Release Date
इस मूवी को सिनेमा घरो में 22 अप्रैल 2022 को रिलीज़ की जाएगी ये मूवी पहले 2020 में रिलीज़ होने वाली थी लेकिन Covid-19 के वजह से इसके डेट को बदला गया और आखिरकार इसका डेट 22 अप्रैल फिक्स कर दिया गया आप इस मूवी को अब सिनेमाघरो में जाकर देख सकते है
Jersey Movie full Details
Actor | Shahid Kapoor |
Actress | Mrunal Thakur |
Director | Gowtam Tinnanuri |
Writer | Gowtam Tinnanuri |
Producer | Dil Raju,Suryadevara Naga vamsi, Aman Gill |
Editor of movie | Naveen Nooli |
Country | India |
Language | Hindi |
Follow us on google news | click here |
Website | click here |
और पढ़े
Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding Photos