खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav ) भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार है यह एक सिंगर, एक्टर ,डांसर है इनकी गाने की विडियो आते ही वायरल हो जाती है इनके चाहने वाले इन्हें ट्रेंडिंग स्टार ( Trending Star ) भी कहते है क्युकी इनकी म्यूजिक विडियो Youtube टॉप 100 की लिस्ट में ऊपर रहती है और केवल एक विडियो नही बल्कि पांच-छह विडियो टॉप में होती है
अभी कुछ ही घंटे पहले इन्होने लाइव आकर अपने फैन Fans को अपने आने वाले गाने और चल रहे गाने के बारे में अपडेट दिया है और साथ ही साथ उन्होंने ये भी बताया है की वो अपने पुरे परिवार के साथ बैंकाक गए थे और अंत में इन्होने बिहार के मंत्रियो को बधाई भी दिया है चलिए सब कुछ विस्तार से जानते है इन्होने क्या कहा
खेसारी लाल की बैंकाक से जुडी खबर
खेसारी लाल यादव ( Khesari Lal Yadav ) ने लाइव आकर अपने फैन को बताया की वो बैंकाक गए थे बैंकाक वो अकेले नही बल्कि अपने परिवार के साथ गए थे उनके साथ उनकी बीवी और बच्चे भी थे
उन्होंने वहा खूब मौज मस्ती किया और खेसारी जी ने बताया है की उनका और उनके परिवार का तबियत ख़राब हो गया है इस बात को सुनते ही उनके फैन्स उनके अच्छे हेल्थ की कमाना की है और उनके फैन्स उनके विडियो के कमेंट में बहुत ढेर सारा प्यार बरसाया है
Note : आप इनकी लाइव विडियो इनके फेसबुक पर जा के देख सकते है
खेसारी लाल यादव का ट्रेंडिंग सोंग
खेसारी लाल ( Khesari Lal Yadav ) ने अपने लाइव विडियो में हल ही में आये गाने ” आव चाट के मर जा ” और ” मकई के बाल ले ला ” लोगो के प्यार दिखाने पर इन्होने सभी फैन्स को धन्यवाद दिया
ये भोजपुरी के गाने भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव के द्वारा गाया गया है अभी यह गाना देश भर में चल रहा है लोगो को बहुत पसंद भी आ रहा है
खेसारी लाल यादव का बिहार के मंत्रियो को संदेश
खेसारी लाल यादव अपने लाइव विडियो में कहा की बिहार में सभी मंत्रियो को मेरी शुभकामनाये जिन्होंने मंत्री पद की सपथ ली और खेसारी लाल ( Khesari Lal Yadav ) का कहना है की ” मै चाहता हु की बिहार के विकाश के लिए आप लोग काम करिए बिहार के हेल्थ , शिक्षा , रोजगार पर काम हो और बिहार की उन्नति हो, घर में दो रोटी आने का कोई जरिया हो जैसे इंडस्ट्री हो जिससे सभी को जॉब मिल सके और सब लोग अपने घर को चला सके “
खेसारी लाल के बिहार के कला, संस्कृति एवं युवा मिनिस्टर ” जीतेन्द्र कुमार रॉय ” से सिफारस करते हुए कहा है की ” पहले तो हम आप को मंत्री बनने की शुभकामना देते है और चाहते है की यूपी की तरह आप भी फिल्म सिटी के बारे में सोचे और सभी कलाकारों को सम्मान दिलाने का काम करे