मुनमुन दत्ता Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की एक मुख्य अदाकारा है उन्हें कौन नहीं जानता वह तारक मेहता का उल्टा चस्मा में एक सुन्दर पड़ोसन के रूप में अपना किरदार निभाती है और अपने जेठालाल जी उनपे लाइन मारते रहते है यह देश का एक हिट शो है जो देश के हर कोने में देखा जाता है।
यह करोडो लोगो का फेवरेट शो है इस शो को लोग इसलिए भी पसंद करते है क्युकी इस शो में बबिता जी और जेठालाल का जो किरदार है वो बहुत ही यूनिक और लोगो का पदंडीदा है।
मुनमुन दत्ता क्यों चली गई थी
मुनमुन दत्ता कई दिनों से Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नजर नहीं आ रही थी उसके बाद से कई लोगो का कहना था की वह शो छोड़ कर चली गई है और यही नहीं ये भी खबर आ रही थी की निर्माता अमित मोदी ने मुनमुन दत्ता को एक जातीशब्द के लिए फिर से माफ़ी मांगने को कहा और जो उन्होंने ट्वीटर पर माफ़ी मांगी है वो पर्याप्त नहीं है और अब लगता है की मुनमुन दत्ता और मेकर्स के बिच जो अनबन थी वह अब ख़त्म हो गई है और जी हां खुसी की बात ये है की मुनमुन दत्ता वापस आ रही है।
ये भी पढ़े -Uttar Pradesh Home Guard bharti 2021: 19 हजार होम गार्ड भर्ती,होम गार्ड सैलरी
आपके जानकारी के लिए बता दू की एक वेबसाइट के रिपोर्ट के अनुसार यह दावा किया जा रहा है की मुनमुन दत्ता शूटिंग पे वापस आ गई है और उन्होंने शूटिंग शुरू भी कर दी है शो में मुनमुन दत्ता पहले की तरह बबिता जी का किरदार निभा रही है और यह कहा जा रहा है की उनकी एंट्री इसी हप्ते टेलीकॉस्ट होगी और कुछ रिपोर्ट का यह कहना है की जब मुनमुन दत्ता ने शो में एंट्री की तो पूरी टीम देख कर हैरान हो गई।
हलाकि किसी ने यह सोचा नहीं था की मुनमुन दत्ता शो पर वापस आएँगी लेकिन जब वह शो पर आई तो सब लोग देख कर हैरान रह गए और उनका रवैया भी पूरी तरह से बदल गया है और सेट पर सभी से प्यार से बात कर रही है आप जानते है की एक वीडियो में मुनमुन दत्ता जाती शब्द का इस्तेमाल किया था तबसे सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा हुआ था और उनके खिलाफ गैर जमानती धाराओं के तहत केस भी दर्ज हुआ था ये सब होने के बाद मुनमुन दत्ता ने ट्वीटर पर माफ़ी भी मांगी थी।