World Athletics Championships : नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर से पुरे भारत का नाम रौशन कर दिया है नीरज ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.13 मीटर भाला फेक कर सिल्वर मेडल अपने नाम कर दिया है ये पुरे भारत के लिए एक एतिहासिक दिन है
Table of Contents
World Athletics Championships में जीता रजक पदक
इस एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा को सबसे पहले मौका मिला उन्होंने पुरे जोश के साथ भाला फेका लेकिन वो फ़ाउल रहा उसके बाद दुसरे राउंड में उसी जोश के साथ भाला फेका और इस बार वो 82.39 मीटर तक ही फेक पाए जिससे वो चौथे स्थान पर पहुच गए
नीरज चोपड़ा ने अपने तीसरे राउंड में 86.37 मीटर दूर भाला फेका ये थ्रो अभी तक का सबसे बेस्ट थ्रो था लेकिन उसके बाद उन्होंने चौथे राउंड में तो कमाल ही कर दिया चौथे राउंड में नीरज ने 88.13 मीटर दूर भाला फेका और उसी के साथ वो दुसरे स्थान पर आ गए
उन्होंने अपने पाचवे प्रयाश में बहुत कोशिस की लेकिन वो फ़ाउल रहे इनका स्कोर अब भी 88.13 था और पहले स्थान पर एंडरसन पीटर्स रहे इन्होने अपने पहले ही प्रयास में 90.46 मीटर दूर भाला फेके अंतिम तक इनसे दूर कोई भला नही फेक पाया और इस तरह से वह पहले स्थान पर बने रहे
World Athletics Championships में नीरज चोपड़ा को रजक पदक मिला आपको बता दे की इस खेल में पहली बार किसी भारतीय ने सिल्वर मेडल जीता है इसके पहले बाबी जार्ज ने 2003 में लॉन्ग जम्प में ब्रोंज मेडल जीता था और इस तरह नीरज चोपड़ा इस World Athletics Championships में मेडल पहले वाले दुसरे भारतीय बन गए है
वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप कुल अटेम्प
- पहला अटेम्प : फाउल
- दूसरा अटेम्प : 82.39 मीटर
- तीसरा अटेम्प : 86.37
- चौथा अटेम्प : 88.13
- पाचवा अटेम्प : फाउल
फाइनल परिणाम
एंडरसन पीटर्स : 90.54 मीटर ( गोल्ड )
नीरज चोपड़ा : 88.13 मीटर ( सिल्व )
जैकब वैदले : 88.09 मीटर ( बोंज़ )
जेवलिन थ्रो में नीरज का सफ़र
टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल जितने के बाद नीरज से देश को बहुत आसा है की ये हमारे देश का नाम रौशन करेंगे और देश के लिए और भी मेडल लायेंगे वह हर रोज बहुत कड़ी मेहनत करते है और हर गेम में पीछे के मुकाबले अच्छा प्रदर्शन कर रहे है