आज के इस ब्लॉग में हम जानेंगे की New ATM का पिन कैसे बनाए (New ATM KA PIN KAISE BANAYE) एटीएम का पिन हम तब जनरेट करते है जब हमें एटीएम कार्ड मिल जाता है उसके बाद हम नजदीकी एटीएम मशीन के पास जाते है और अपने एटीएम का पिन जनरेट करते है आज भी लोग नही जानते है की नया पिन कैसे बनाएं?
पिन बनाने से पहले आपको कुछ चीजों का ध्यान रखना है जैसे पहले आपको एटीएम के साथ दिए गए लेटर को अच्छे से पढ़ लेना है ताकि कोई नयी जानकारी हो तो आपको उस पत्र के माध्यम से पता चल जाये, और आप को उसी ATM ( ATM full form automatic teller machine) में जाना है जिस बैंक में आपका अकाउंट हो तभी आप पिन जनरेट कर पाएंगे
Table of Contents
New ATM पिन जनरेट करने से पहले किन बातो का ध्यान रखना चाहिए
जब आपको New ATM ( New ATM KA PIN KAISE BANAYE) का पिन बनना हो तो कुछ महत्वपूर्ण बातो का ध्यान रखना चाहिए जैसे
आपको आस पास देख ले कोई आपका पिन तो नहीं देख रहा क्युकी बहुत से ऐसे केस आ रहे है जिसमे लोको का एटीएम चोरी हो जाता है और चोरी करने वाले को एटीएम का पिन भी पता होता है इस तरह आपका फाइनेंसियल लोंस हो जाता है
एटीएम को ATM मशीन में उस तरफ से इन्सर्ट करे जिस तरफ से आपके नाम का पहला अक्षर शुरू होता है
ये भी पढ़े किसी कंपनी का शेयर कैसे ख़रीदे और बेचे
न्यू पिन जनरेट करने के लिए किन चीजो का होना जरुरी है
New ATM पिन जनरेट करने के लिए सबसे पहले आपका रजिस्टर मोबाइल नंबर का होना जरुरी है क्युकी जब आप अपना न्यू पिन जनरेट करेंगे तो उसी नंबर पर आपको एक पिन भेजा जायेगा
दूसरा आपको अपने पासबुक को साथ लेके जाना है क्युकी जब आप नया पिन जनरेट करेंगे तो आपको बैंक अकाउंट नंबर पूछेगा
तीसरा आपको अपने एटीएम जिसका पिन चेंज करना है उसको साथ में लेके जाना है ये तीन चीजो को साथ में लेके अपने नजदीकी एटीएम जिस बैंक में आपका अकाउंट हो उस बैंक के एटीएम में चले जाना है
New ATM का पिन कैसे बनाएं
step #1 न्यू एटीएम का पिन बनाने के लिए निचे दिए गए सभी पॉइंट को one by one फॉलो करे |
step #2 सबसे पहले आप अपने ATM कार्ड को ATM मशीन में इन्सर्ट करे अगर आपका एटीएम आपके एटीएम कार्ड को लॉक कर लेता है तो इसमें घबराने की कोई बात नही है जब आप पिन जनरेट कर लेंगे तो वो लॉक हट जायेगा
step #3 उसके बाद आपको PIN GENERATION पर क्लिक कर देना है
step #5 क्लिक करने के बाद आपको अपना 11 Digit account नंबर टाइप करना होगा और उसके बाद CONFIRM पर क्लिक करना है
step #6 उसके बाद आपको अपना 10 digit का मोबाइल नंबर टाइप करना है जो आपके बैंक से लिंक हो उसके बाद आपको confirm पर क्लिक कर देना है
step #7 confirm पर क्लिक करने के बाद आपको अपने मोबाइल पर एक Pin प्राप्त होगा उसका प्रयोग कर के हम एक नया पिन जनरेट करेंगे
step #8 अब आप अपने एटीएम को फिर से इन्सर्ट एटीएम मशीन में और उसके बाद Banking पर क्लिक करे
step #9 Banking पर क्लिक करने के बाद आपको अपना भाषा सेलेक्ट करना है उसके बाद आपको 10 से 99 के बिच आपको कोई two digit नंबर टाइप कर के Yes पर क्लिक करे
step #10 उसके बाद आपको जो पिन अपने मोबाइल पर मिला है उसे Enter कर दे
step #11 PIN Enter करने के बाद आपको Pin Change par क्लिक कर है जो पिन हमारे पास आई है वो केवल 24 घंटे के लिए ही मान्य है उसके बाद वो पिन काम नही करेगा वो पिन आया है ताकि हम अपना नया पिन बना सके
step #12 Pin change पर क्लिक करने के बाद आपको अपना 4 digit का कोई भी एक नया पिन बना लेना है जैसे ही आप पिन नंबर डालेंगे आपको Re enter your new pin कर के पूछेगा आपको अपने पिन को फिर से इंटर कर देना है इंटर करते ही आपका पिन सफलता पूर्वक चेंज हो जायेगा
ध्यान रखे ये जो नया पिन अपने बनाया है यही पिन आपको हर जगह काम आएगा तो इस पिन को कही लिख कर रख ले या अच्छे से याद कर ले ताकि आपको भविष्य में कोई दिक्कत न हो इस पुरे ब्लॉग से आपको अच्छे से ज्ञात हो गया होगा की New ATM KA PIN KAISE BANAYE
मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाएं (Mobile se Atm pin kaise banaye)
मोबाइल से एटीएम पिन जनरेट करने के लिए आपको मेसेज करना होगा तो चलिए हम बताते है की आप कैसे मोबाइल से एटीएम पिन जनरेट ( New ATM KA PIN KAISE BANAYE ) कर सकते है
आपको कुछ सिम्पल स्टेप है उनको फॉलो करना होगा सबसे पहले आपको एक मेसेज करना है जिस नंबर पर भेजना है वो है 567676 मेसेज बॉक्स में आपको टाइप करना है PIN (Personal Identification Numbe) उसके बाद अपने एटीएम का जो कार्ड नंबर है उसका लास्ट का 4 digit टाइप करना है और स्पेस देने के बाद अपने अकाउंट नंबर का लास्ट का 4 digit टाइप करना है उधाहरण के तौर पे PIN 2344 2345
और उसके बाद आपको अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से मेसेज को सेंड कर देना है कोई और मोबाइल नंबर नही होना चाहिए
जैसे ही आप मेसेज को सेंड करेंगे आपको एक पिन रिसीव होगा वो पिन केवल 24 घंटे के लिए ही मान्य होगा उस पिन का प्रयोग कर के आप अपना न्यू पिन generate कर सकते सकते है
यह पिन प्राप्त होने के बाद आप नजदीकी एटीएम मशीन पर चले जाये और ऊपर दिए गए स्टेप को फॉलो कर के अपने पिन को चेंज कर ले बिना एटीएम पर जाये आपका पिन चेंज नही होगा
एटीएम बनाने के लिए कितनी उम्र चाहिए? ( Atm ke liye age limit )
एटीएम बनवाने के लिए कोई ऐज लिमिट नही है यदि आपके पास बैंक अकाउंट है तो आपके पास ATM भी जरुर होगा यदि आपके पास ATM नही है तो आप एटीएम कार्ड के लिए अप्लाई कर साकते है आपको एटीएम कार्ड मिल जायेगा
लेकिन यदि आप 18 साल से छोटे है तो आपका अकाउंट miner account होगा और जब आप 18 साल के हो जायेंगे तो आपको अपने बैंक में जा के अपने बैंक अकाउंट को मेजर अकाउंट(major account ) करवाना होगा
Conclusion निष्कर्ष
इस ब्लॉग में हमने जाना की New ATM KA PIN KAISE BANAYE और साथ ही साथ ये भी जाना की Mobile se pin kaise generate kare आपको मैंने step by step bataya ki new atm pin kaise banaye और यदि आपको और भी कोई दिक्कत आ रही है तो आप मुझे जरुर बताये|
FAQ
क्या हम किसी भी एटीएम में पिन चेंज कर सकते है
नहीं जिस बैंक का एटीएम है उसी बैंक के एटीएम में आप पिन जनरेट कर सकते है
Website name | https://trendingkhabardaily.com/ |
All bank’s official website | SBI, UNION BANK , CENTRAL BANK, |
ये भी पढ़े
mAadhaar App online download kaise kare
2021 में कौन सा शेयर खरीदना चाहिए