हम इस आर्टिकल में ये जानेंगे की Share Market me paise kaise invest kare in hindi पिछले आर्टिकल में हमने ये जाना की बेस्ट Share Market Books In Hindi pdf Free 2021 यदि आप ये खोज रहे है की बेस्ट बुक फॉर शेयर मार्किट तो मेरा पिछला ब्लॉग देख सकते है उसमे मैंने आपको बेस्ट बुक बताया है जो शेयर मार्किट के बारे में A TO Z बताएगा फ़िलहाल इस ब्लॉग में हम ये शुरू से जानेंगे की शेयर मार्किट में पैसे कैसे इन्वेस्ट करे हिंदी में
शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करने से पहले ( Share Market me paise kaise invest kare ) आपको शेयर मार्किट के बारे में एक इंट्रोडक्शन बता देता हु शेयर मार्किट पैसो का गेम है यदि आपके पास पैसे है और आप चाहते है की पैसो से पैसा कमाना तो शेयर मार्किट एक बेस्ट जरिया है।
आप किसी भी कंपनी के शेयर खरीद सकते है और फिर उसे बाद में बेच कर आप अच्छा पैसा कमा सकते है यदि आप यह आर्टिकल पढ़ रहे है तो मै यह मान के चलता हु की आप शेयर मार्किट के बारे जानते है और यदि आप नहीं जानते तो मेरा पिछला ब्लॉग देख सकते है मेरे .
अब आपने इतना सब कुछ जान लिया तो चलिए हम ये बताते है शेयर मार्किट में कैसे निवेश करे।
Table of Contents
Share Market me paise kaise invest kare
आपकी जानकारी के लिए बता दे की यदि आपको शेयर खरीदने है या बेचने है तो आपको एक ब्रोकर की जरुरत पड़ेगी ब्रोकर वो होता है जो आपके लिए शेयर खरीदता है और बेचता है आप खुद से शेयर नहीं खरीद सकते आपने ब्रोकर के बारे में Scam 1992 मूवीज में भी सुना होगा
लेकिन आज के समय में हर चीज ऑनलाइन हो गई है आपको अब ब्रोकर से मिलने की जरुरत नहीं है आप घर बैठे शेयर खरीद सकते है आज के समय में टॉप के शेयर ब्रोकर है (Top 20 Share Brokers in India 2021) जिनके माध्यम से आप शेयर खरीद और बेच सकते है
बहुत सारे ऐसे ब्रोकिंग फर्म है जिनके खुद के एप्प्स या वेबसाइट है तो आप इनमे से कोई एक ब्रोकिंग फर्म के एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते है और निवेश करना शुरू कर सकते है।
शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए जरुरी चीजे क्या होनी चाहिये
आप सभी शेयर मार्किट को लेके कन्फ्यूज होंगे की शेयर मार्किट होता क्या है ( what is share market ) ,शेयर मार्किट कैसे काम करता है ( share market kaise kaam karta hai ) तो चलिए हम आपको बताते है की शेयर मार्किट में पैसे इन्वेस्ट करने के लिए जरुरी चीज क्या होनी चाहिए
आपको शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के लिए एक डीमैट अकाउंट और एक ट्रेडिंग अकाउंट होना अनिवार्य है आपको बता दे की डीमैट एकाउंट से आप ख़रीदे गए शेयर को रखते है और ट्रेडिंग अकाउंट से आप ट्रेडिंग करते है ट्रेडिंग का मतलब होता है शेयर का खरीदना और बेचना।
डीमैट अकाउंट क्या होता है ( Demat Account kya hota hai )
Demat account kya hota hai : पहले के समय में जो लोग शेयर खरीदते थे वे फिजिकल फॉर्म यानि पेपर के फॉर्म में रखते थे डीमैट अकाउंट जैसी कोई चीज नहीं थी लेकिन अब D-MAT ACCOUNT आ गया है अब आप अपने शेयर को इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में रख सकते है Demat का फुल फॉर्म Dematerialised होता है
आपकी जानकारी के लिए मै बता दू की Demat अकाउंट में शेयर के साथ साथ गवर्नमेंट सिक्यूरिटी , म्यूच्यूअल फंड भी रखा जाता है शेयर का लेन देन SEBI (Securities and Exchange Board of India ) के अनुसार ही होता है।
Demat account को आप इस तरह समझ सकते है जैसे मान लीजिये की आपके पास एक तिजोरी है जिसे हम कह सकते है Demat account और उस तिजोरी में रखे सारे कागजात को आप कह सकते है शेयर यह कुछ इसी प्रकार से है।
ये पढ़े –Share Market Books In Hindi pdf Free 2021
ट्रेडिंग अकॉउंट क्या होता है (Trading account Kya hota hai )
Trading account वो अकाउंट होता है जिसके जरिये हम ट्रेड करते है यानि हम शेयर को खरीदते और बेचते है जब भी आप किसी ब्रोकिंग फर्म में अपना अकाउंट खुलवाएंगे वो ब्रोकिंग फर्म आपको एक User Id और password देता है
आप इस User Id और password से ट्रेडिंग अकाउंट में लॉगिन कर सकते है और इससे शेयर मार्किट में ट्रेडिंग कर सकते है।
ट्रेडिंग अकाउंट में लॉगिन करने के बाद आपको अपने बैंक अकाउंट से पैसे अपने ट्रेडिंग एप्प्स में ऐड करना होता है जिसे हम फण्ड ऐड कहते है और उसके बाद आप शेयर की ट्रेडिंग कर सकते है।
आपको पता होगा की कंपनी को बड़े लेवल पर ले जाने के लिए धन की आवश्यकता पड़ती है तो कंपनी को जितने धन की आवश्यकता होती है कंपनी उतने प्रतिसत शेयर इंस्टीटूशनल इन्वेस्टर और इंडिविजुअल इन्वेस्टर को बेच देती है हम और आप जैसे लोग इनके शेयर को खरीदते है।
कंपनी को हमसे पैसा मिल जाता है और बदले में हमें उस कंपनी का शेयर इस शेयर को हम सुरक्षित रखते है और जब शेयर प्राइस बढ़ती है तो हम उस शेयर को बेच देते है और हमें प्रॉफिट होता है।
जरुरी दस्तावेज (Documents required to Open a Demat Account)
Pan Card for Demat Account ( पैन कार्ड )
आपको पैन कार्ड के बारे तो पता ही होगा पैन कार्ड का मतलब होता है permanent account number (परमानेंट अकाउंट नंबर ) इसकी आवश्यकता हमें पैसे की लेन देन में होता है
बैंको में खाते खुलवाने के लिए भी पैन कार्ड की आवश्यकता होती है पैन कार्ड को आयकर विभाग द्वारा जारी किया जाता है इसी प्रकार यदि आपको स्टॉक में इन्वेस्ट करना है तो पैन कार्ड का होना जरुरी है
यदि आपके पास पैन कार्ड नहीं है तो चिंता करने की कोई बात नहीं है आप घर बैठे pan card (पैन कार्ड ) के लिए अप्लाई कर सकते है यदि आप घर से नहीं कर सकते
तो आप किसी साइबर कैफ़े पर जाकर कुछ ही मिंटो में पैन कार्ड के लिए अप्लाई करवा सकते है इसके चार्जेज ज्यादा नहीं है 110 रुपये ही है और इसके आलावा फॉर्म फील का भी पैसा लगता है।
केवाईसी डॉक्यूमेंट फॉर डीमैट अकाउंट (KYC Documents for Demat Account )
KYC का मतलब होता है Know your customer इन शब्दो से ही पता चलता है की ये कस्टमर के बारे में जानना चाहते है इससे कस्टमर की पहचान होती है
कई financial institutions अपने कस्टमर का एड्रेस और उनसे जुड़ी और भी जानकारी को varify करने के लिए अपने कस्टमर से KYC भरवाते है KYC में बैंक उनसे आधार कार्ड पैन कार्ड जैसे पहचान पत्रों की मांग करते है।
शेयर मार्किट में ट्रेडिंग कैसे करे
आज के समय में ट्रेडिंग करना बहुत ही आसान हो गया है आपको ये तो पता होगा की ट्रेडिंग अकाउंट से ही शेयर ख़रीदे जाते है लेकिन यहाँ ट्रेडिंग का नाम सुन के खुश मत हो क्यूकि ट्रेडिंग करना आसान है लेकिन अच्छे प्रॉफिट लिए ट्रेडिंग कैसे करते है ये सायद आपको नहीं पता होगा
तो चलिए हम आपको बताते है की ट्रेडिंग करने से पहले आपको किन बातो का ध्यान रखना चाहिए ट्रेड करते समय सबसे पहले आपको कंपनी के प्रोग्रेस, प्रॉफिट ,डेब्ट रेवेन्यू, और कंपनी अपने पास कितने प्रतिसत शेयर रखती है इन सभी का ध्यान रखना चाहिए।
आपको किसी भी कंपनी के शेयर को खरीदने से पहले उसके बारे में इन डेप्थ नॉलेज रखे इस नॉलेज को आप कई ऐसे वेबसाइट है जो हर कंपनी की रेवेन्यू ,प्रॉफिट , प्रोग्रेस और भी बहुत सारे जानकारी रखते है आप वहा से प्राप्त कर सकते है।
स्टॉक मार्केट में निवेश करने से पहले किसी को क्या सावधानी रखनी चाहिए?
देखिये मार्केट में निवेश करने से पहले आपको बहुत सी ऐसी चीजे है जिनका ध्यान रखना चाहिए लेकिन मै आपको वो बाते बताऊंगा जिनका आप खास तौर पर घ्यान रखे जब भी आप स्टॉक मार्किट में निवेश करे
- किसी भी कंपनी में निवेश करने के लिए सबसे पहले आपको कंपनी की प्रॉफिट और लॉस ( profit & loss ) को देखना चाहिए और साथ साथ ये भी देखना चाहिए की कंपनी की सेल्स बढ़ रही है या घट रही है
- प्रॉफिट लॉस देखने के बाद ये देखे की कंपनी की नेट प्रॉफिट क्या है देखिये प्रॉफिट तो कंपनियों को होता ही है लेकिन उसमे बहुत सी ऐसी चीजे होती जिनके वजह से पैसो की कटौती होती है जैसे टैक्स लगाना ,डेप्रिसिएशन इत्यादि
- नेट प्रॉफिट देखने के बाद आप ये देखे की इस कंपनी पर उधार कितना है यदि प्रॉफिट से ज्यादा उधार है तो उस कंपनी का कोई ठिकाना नहीं है आपको उसमे निवेश नहीं करना चाहिए और यदि उस कंपनी का उधार हर साल काम होते जा रहे है तो ये एक पॉजिटिव सिग्नल है।
- चौथी बात यह है की यदि कंपनी के पास रिज़र्व ज्यादा है तो ये एक पॉजिटिव सिग्नल है क्युकी बुरे वक्त में जो रिज़र्व पैसा है उसे आप प्रयोग में ला सकते है अगर बात करे उधार की तो यदि उधार रिज़र्व के मामले कम है तो आप इसे एक पॉजिटिव वे में ले सकते है
- इसके बाद आपको ये देखना है की शेयर होल्डिंग पैटर्न कैसा है यदि कंपनी शेयर को अपने पास ज्यादा से ज्यादा होल्ड कर के रखती है तो इसका मतलब होता है की कंपनी आगे चल के प्रोग्रेस कर सकती है और वही जो कंपनी अपने पास कम से कम शेयर रखती है तो कंपनी को अपने ऊपर विश्वास नहीं है की ये आगे चल के प्रोगेस करेगी या नहीं।
तो ये कुछ महत्वपूर्ण बिंदु है जिनका आप ध्यान रख सकते है यदि आप सावधानी पूर्वक निवेश करना चाहते है तो।
Conclusion ( निष्कर्ष )
यहाँ हमने ये जाना की Share Market me paise kaise invest kare in hindi और शेयर मार्किट में निवेश करने के लिए डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोले और इन अकाउंट को खोलने के लिए कौन की डॉक्यूमेंट की जरुरत पड़ेकी
और ये भी बताया की क्या क्या सावधानिया बरतनी चाहिए निवेश करने से पहले निवेश करना आज के समय में बहुत आसान हो गया है लेकिन लोग अच्छे से निवेश नहीं कर पाते क्युकी लोग इसे अच्छे से समझते नहीं है और किसी भी कंपनी में निवेश कर देते है।
बिना उसकी नेट प्रॉफिट , उधार और रिज़र्व और ऐसी बहुत सी जानकारियों को प्राप्त किये बिना मै आपको कहूंगा की आप मार्किट को अच्छे से समझे और उसके बाद ही कोई निर्णय ले।
वेबसाइट के होम पेज पर जाना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे CLICK
ये भी पढ़े –
Bachpan ka pyar mera bhul nhi jana re song released बादशाह ने सहदेव दिर्दो के साथ सांग रिलीज़ किया।
यूपी पुलिस कांस्टेबल की सैलरी कितनी होती है? Up police constable salary 2021